November 25, 2024

9 ग्राम पंचायतों में लोकगीतों और नुक्कड़ नाटक से समझाई सरकारी योजनाएं

0

हमीरपुर /  24 फरवरी / न्यू सुपर भारत


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने हमीरपुर जिले की 9 ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों के दौरान लोक कलाकारों ने लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री हैल्पलाइन, जनमंच, गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा लोक कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और कोरोना संबंधी विभिन्न सावधानियों से भी अवगत करवाया।


  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत चौड़ू और फस्टे में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत चौड़ू के उपप्रधान विकास बलौरिया, पंचायत सदस्य पवन कुमार, ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक राज, उपप्रधान चुन्नी लाल, पंचायत सदस्य जागीर सिंह, प्रकाश चंद, गायत्री देवी, नीलम कुमारी और पुष्पा देवी उपस्थित रही। साहिल म्यूजिकल ग्रुप ने ग्राम पंचायत मालग में लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान वीना देवी, उपप्रधान अश्वनी कटोच, आशा देवी, अनु देवी, सपना कुमारी और अन्य लोग मौजूद रहे। त्रिवेणी कला संगम ने ग्राम पंचायत पांडवीं और उखली में लोगों का मनोरंजन किया तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से रूबरू करवाया। कार्यक्रम में पांडवीं की प्रधान मधु बाला, उपप्रधान सुनील ठाकुर, सचिव विनोद कुमार, पंचायत सदस्य पवन वर्मा और अशोक कुमार ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


  जीवन म्यूजिकल गु्रप ने ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव और बाहनवीं में लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव की प्रधान नीलम कुमारी, उप प्रधान कमलेश कुमार, सचिव आशा कुमारी, पंचायत सदस्य अर्चना कुमारी, लीला देवी, कश्मीर सिंह, किशोर चंद और आशा रानी, ग्राम पंचायत बाहनवीं में प्रधान सोनी देवी, उपप्रधान राकेश कुमार, सचिव कर्म चंद, पुष्पा देवी, वार्ड पंच शीला देवी, सुनीता देवी, कंचन कुमारी, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उधर, ग्राम पंचायत ग्यारह ग्रां में स्वस्तिक आर्ट एंड कल्चर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए गए जागरुकता कार्यक्रमों में भी उपप्रधान अमृत लाल, पंचायत सदस्य रजनी देवी, बाबू राम, ब्रह्मदास, रतन चंद, खुशी राम, कमला देवी, लीला देवी, नीलम कुमारी और सीमा देवी के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। ग्राम पंचायत भैल में सरस्वती कला मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रेम सिंह, उपप्रधान संजय कुमार, बृज लाल, सुंदर ङ्क्षसह, प्रकाश सिंह, जीवन कुमार, सुषमा देवी, कृष्ण बाला, कमला देवी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *