ग्राम पंचायत कृष्णगढ़, जंगेशु, सूरजपुर, हुड़ंग, गांगुड़ी तथा घड़सी में 742 रोगियों की एनीमिया जांच
सोलन / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
आयुष विभाग द्वारा आज सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़, जंगेशु, सूरजपुर, हुड़ंग तथा घड़सी में लोगों को एनीमिया के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 742 रोगियों की एनीमिया जांच की गई। ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ 163, ग्राम पंचायत जंगेशु में 99, ग्राम पंचायत सूरजपुर में 95, ग्राम पंचायत हुड़ंग में 240, ग्राम पंचायत गांगुड़ी में 69 तथा ग्राम पंचायत घड़सी में 76 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच में जिन रोगियों का हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम पाया गया, उन्हें पूरी जांच के लिए परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर रोगियों को एनीमिया की निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 26 फरवरी को ग्राम पंचायत नारायणी के पंचायत घर, ग्राम पंचायत नाहरी के पंचायत घर, ग्राम पंचायत कालूझिंडा के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कालूझिंडा में एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।
आज आयोजित शिविरों में आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. मंजेश शर्मा, डाॅ. प्रियंका सूद, डाॅ. कामिनी, डाॅ. रक्षा, डाॅ. प्रियंका किमटा, डाॅ. साक्षी, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी वर्धा, शंकर, सोनू, बबली, मधु, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।