Site icon NewSuperBharat

ग्राम सभा की बैठक 28 फरवरी को

  सोलन  / 18 फ़रवरी / न्यू सुपर भारत



सोलन जिला की समस्त ग्राम सभाओं की प्रथम बैठक 28 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी सोलन मोती लाल ने दी। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5 के अन्तर्गत अंकित प्रावधान के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। 
जिला पंचायत अधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) बजट, ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन तथा ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट को पारित करने का निर्णय लिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों में कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों तथा मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

Exit mobile version