February 23, 2025

हिमाचल सरकार ने वेतन आयोग को लागू नहीं किया है बल्कि कर्मचारियों को आंकड़ों के मकड़जाल में उलझा कर रख दिया है : प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना।

0

ऊना/ 05 जनवरी / राजन चब्बा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना की बैठक आज बीआरसी भवन ऊना में हुई। जिसमें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर चर्चा की गई और इसे सिरे से नकार दिया गया । संघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह राणा, राज्य प्रवक्ता महेश शारदा, संगठन मंत्री नीरज शर्मा,जिला प्रधान विनोद शर्मा, महासचिव राकेश चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंदर मिन्हास,इंस्पेक्शन कैडर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हंस राज, कपिल शर्मा, मनोज राणा, महेश कुमार, विजय शर्मा, राजीव शर्मा, कुलदीप कंग, जगदेव सिंह जग्गी,पूर्व महासचिव राकेश कालिया सहित अनेकों संघ पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा है कि हिमाचल सरकार ने वेतन आयोग को लागू नहीं किया है बल्कि कर्मचारियों को आंकड़ों के मकड़जाल में उलझा कर रख दिया है । इन सिफारिशों में कर्मचारियों को दो विकल्प दिए हैं 2.25 अथवा 2.59 लेकिन फायदा कहीं भी नहीं हो रहा है । इसलिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इन सिफारिशों को सिरे से नकारता है । संघ मान करता है कि पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए शिक्षकों के लिए 2.59का ही सूत्र लगाया जाए ।उन्होंने कैशलैस चिकित्सा सुविधा ,मोबाइल भत्ता,आवास भत्ता मूल वेतन का 11%और एचसीए को कमसे कम 2000रु करने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर 2से 5 विशेष वेतन वृद्धियां देने और प्रोवेशन पीरियड को खत्म करने की मांग की है ।उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भरी कमी चल रही है प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी स्कूलों में कक्षावार अध्यापकों की नियुक्ति की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *