कालेज में चलाए जा रहे वोकेशनल कोर्स पर कार्यशाला
नूरपुर (पंकज ) – मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में एक दिवसीय वोकेशनल कोर्सेज की कार्यशाला का आोजन किया गया जिसमें श्री पदम चौहान , श्री रमेश वर्मा समन्वयक वीबॉक विभाग उच्च शिक्षा निदेशालय प्रमुख वक्ता थे ! इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के श्री सुधीर भाटिया भी मौजूद थे। इस एक दिवसीय कार्यशाला में वीवोक का महत्व, उद्देश्यों के बारे में बताया गया। श्री अरविंद कुमार स्टोर मैनेजर , प्रोफेसर देबाशीष साहू केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने क्रमशः रिटेल और पर्यटन में नौकरी के क्षेत्र के बारे में बताया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल एवं बालिका नूरपुर के बच्चों सहित राजकीय महाविद्यालय चंबा, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला , राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के बी वॉक कोर्स के नोडल अधिकारी डॉक्टर महिंद्र सलारिया , रंजीत , प्रोफेसर अंजना गौतम व प्रशिक्षकों सहित वीवोक के प्रथम तृतीय और पंचम सेमेस्टर के बच्चों ने भी भाग लिया। इस मौके पर प्राचार्य अरुणा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।इस मौके पर प्रोफेसर संजय जसरोटिया , डॉ अश्वनी शर्मा तथा वीबॉक के समस्त सदस्य मौजूद रहे। फोटो केप्शन – वोकेशनल कोर्स कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति व् कालेज स्टाफ