February 23, 2025

सड़क व नालियों की साफ सफाई ।

0

फतेहपुर / 1 जनवरी / सुरिंदर मिन्हास

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी के एनएसएस बलन्टियर्ज ने प्रभारी प्रोफेसर अनिल कुमार के नेतृत्ब में कैम्प के छठे दिन कालेज परिसर से लेकर सकोह गांब तक सड़क ब नालियों की साफ -सफाई करने के साथ -साथ उगी हुई झाड़ियां भी काटी ।

इस मौके पर सकोह गांब के प्रमुख समाजसेबी सुरेन्द्र शर्मा ने बलन्टियर्ज को देश ब समाज सेबा के प्रति जागरूक किया । वहीं डॉक्टर चिब ने बच्चों नशे के दुष्प्रभाब बताए।

कैम्प के छठे दिन तरह -तरह की गतिविधियां करते बलन्टियर्ज ।

साथ ही डॉक्टर सुनील ने बच्चों को हाथ धोने की विधि बताई । इस मौके पर जहां डॉक्टर बलबंत ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की तो वहीं प्रोफेसर नेहा मिश्रा ब निशांत नारंग भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *