एन एस यू आई के हर सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहूँगा : विक्रम पठानियां
नूरपुर, 28 दिसंबर, पंकज शर्मा
शनिवार को नूरपुर के आर्य महाविधालय में एन. एस. यू.आई. इकाई नूरपुर द्वारा कालेज के प्रांगण में नवबर्ष के आगमन पर एक समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पठानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए !आयोजको ने मुख्यतिथि को शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! एन. एस. यू. आई. द्वारा मुख्यातिथि को छात्रों के कल्याण के लिए की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया ।
इसके उपरांत कुछ छात्रों द्वारा डांस भी प्रस्तुत किये गए। मुख्यतिथि विक्रम सिंह पठानिया ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नूरपुर एन. एस. यू.आई. इकाई छात्रों व कालेज की समस्याओं को उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में उक्त संगठन को मजबूत करने के लिए वह हमेशा छात्रों के साथ खड़े है। उन्होंने एलान करते हुए कहा कि एन. एस. यू.आई. परिवार का कोई कार्यकर्ता/छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसकी पढ़ाई का खर्चा भी वह खुद वहन करेंगे। पठानिया ने मौजूद छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि कॉलेज की मांगों को लेकर अनुशासन में रहकर विरोध करें तथा नशों से दूर रहे।
इसके उपरांत कार्यक्रम में चुनी गई एक्टिव गर्ल नेहा , बेस्ट एंकर आकाश सहित डांस प्रस्तुत करने वाले छात्रों को विक्रम पठानिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ एन. एस. यू.आई. के कैम्पस प्रधान दीपक, उपप्रधान विशाल मनकोटिया, मनीष सहित कई कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे।