गोविंद ठाकुर जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर
*करेंगे विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास
कुल्लू / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़
वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 6 से 9 मार्च तक कुल्लू जिला के प्रवार पर रहेंगे। इस दौरान वह अनेक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। वह 6 मार्च को सायंकाल शिमला से कुल्लु पहुंच जाएंगे।
सात मार्च को वह प्रातः 11 बजे शिरड़-ब्यासर से मंझलीधार-गडानी सड़क की आधारशिला रखेंगे तथा गडानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत कुल्लू कलाकेन्द्र में कोठी सारी विद्यार्थी एसोसिएशन के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
गोविंद सिंह ठाकुर आठ मार्च को प्रातः 10 बजे राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 10.30 बजे पतलीकूहल में ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयेाजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत इसी ट्रस्ट द्वारा आयेाजित अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
वह नौ मार्च को पुरानी मनाली में प्रातः 10 बजे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें ग्राम पंचायत मनाली के डु्रंगरी गांव को सिवरेज सुविधा से जोड़ना, छोल नाला झरने से नई पेयजल पाईप लाईन को बिछाने, बरेथा गांव में जल भण्डारण टैंक, आदर्श गांव ओल्ड मनाली के स्वागत द्वार तथा परिधि गृह चैक मनाली में हिडिम्बा मंदिर स्वागत गेट के निर्माण की आधारशिलाएं शामिल हैं।
इसके उपरांत 3.40 बजे वह हरीपुर-17 मील सड़क का शिलान्यास करेंगे और हरीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उक्त सभी स्थलों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को बड़ी संख्या में पहंुचने की अपील की गई है। इस दौरान मंत्री अलग-अलग स्थलों पर जनसमस्याएं भी सुनेंगे।