December 24, 2024

राज्यपाल से एनएसएस स्वयंसेवियों ने भेंट की

0

शिमला / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। प्रदेशभर के एक सौ एनएसएस स्वयंसेवी शिमला में 18 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे शिविर में भी भाग ले रहे हैं।राज्यपाल ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य इसके आदर्श वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ में निहित है। इस विचार में परोपकार की भावना के साथ दूसरों की आवश्यकता को अपनी जरूरतों से अधिक महत्व दिया जाता है। एनएसएस युवा वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण और सामाजिक कल्याण जैसी सामाजिक गतिविधियों से जोड़ता है।

विद्यार्थियों की नैतिक शिक्षा और समग्र विकास पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एक सामाजिक संगठन के रूप में कार्य कर रहे एनएसएस की मूल भावना ही सेवा है।इस अवसर पर कैम्प कमांडर मुकेश सलारिया ने राज्यपाल का स्वागत किया और परेड कमांडर रामभज ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।स्वयंसेवियों ने इस अवसर पर एनएसएस गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *