Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने जाखू मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की

शिमला / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत

स्वच्छ तीर्थ अभियान के अर्न्तगत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के जाखू स्थित सुप्रसिद्ध श्री हनुमान जी मन्दिर परिसर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने भी इस अभियान में भाग लिया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों से मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों में स्वच्छता सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए उनसे इस अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया।

इससे पूर्व, राज्यपाल ने श्री हनुमान जी मन्दिर में शीश नवाया।इस स्वच्छता अभियान में राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम शिमला के स्वच्छता कर्मी, मन्दिर समिति के सदस्य तथा वहां उपस्थित पर्यटक भी शामिल हुए।

Exit mobile version