राज्यपाल ने जगदीश शर्मा की पुस्तकों का किया विमोचन
शिमला / 20 मई / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन शिमला में प्रसिद्ध लेखक जगदीश शर्मा की दो पुस्तकों का विमोचन किया।राज्यपाल ने जगदीश शर्मा की पुस्तक शक्तिपीठ हिमाचल के संदर्भ में और कविता संग्रह मां और द्वंद्व का विमोचन किया।
शक्तिपीठ पुस्तक में उन्होंने हिमाचल के प्रमुख शक्तिपीठों पर शोध कार्य कर तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध करवाई है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पुस्तक हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की जानकारी प्रदान करेगी और पाठकों को शोध के लिए संदर्भ सामग्री उपलब्ध होगी।
उन्होंने लेखक के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर लेखक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।