Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि की अर्पित

शिमला / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज राजभवन में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने कहा कि आज का दिवस हम सभी के लिए प्रेरणादायी है और इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और विचारों को बहुत युवा अवस्था में देश-विदेश में प्रचारित किया और यह हम सब के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब भी देश से बाहर गए, वे अपनी संस्कृति और विचारों को साथ लेकर गए। स्वामी जी के आदर्शों को अपनाते हुए हम देश को आगे ले जा सकते हैं।

श्री आर्लेकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हम सभी को देश में समरसता बनाए रखने का संदेश दिया और इसे आगे ले जाने हम सभी का दायित्व है। हम सभी को उनके विचारों और शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया और राजभवन सचिवालय के अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version