January 9, 2025

राज्यपाल ने नॉर्थ ज़ोन इंटर ऑडिट बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

0

शिमला / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर ऑडिट बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने आयोजकों को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपनी क्षमतानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ा है। वर्तमान में बच्चों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है जिससे जीवन में स्वस्थ जीवन शैली को प्राथमिकता मिल रही है।

उन्होंने कहा कि भारत को एक विश्व स्तरीय खेल शक्ति बनाने के लिए देश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान और उनका पारदर्शी चयन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।इससे पहले, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) चंदा एम. पंडित ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि शिमला स्थित भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के तीनों कार्यालयों में 21 से 27 नवम्बर 2022 तक लेखा सप्ताह मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह अंतर-विभागीय उत्तर क्षेत्र बैडमिंटन टूर्नामेंट भी सप्ताह भर चलने वाले समारोह का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कार्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी, के महानिदेशक मनीष कुमार, प्रधान महालेखाकार (अकाउंट्स एंड इनटाइटलमेंट), हिमाचल प्रदेश सुशील कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *