मंडी / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 3 और 4 अगस्त को मंडी जिले के सराज क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल 3 अगस्त को दोपहर बाद 1.30 बजे थुनाग में लोक विश्राम गृह के सभागार में महिला मंडलों से संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे बागवानी कॉलेज थुनाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका रात्रि ठहराव लोक विश्राम गृह थुनाग में रहेगा।
राज्यपाल 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे थुनाग में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और हरियाली अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे राजकीय डिग्री कॉलेज लंबाथाच के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनका सायं 3 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।