Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता श्रिया लोहिया को किया सम्मानित

 शिमला / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित मण्डी जिले के सुंदरनगर उप-मंडल की निवासी कुमारी श्रिया लोहिया ने भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कुमारी श्रिया को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कुमारी श्रिया द्वारा मोटरस्पोर्ट्स कार्टिंग रेसर के तौर पर  राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रेसिंग में देश का प्रतिनिधित्व कर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। वह अन्य नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Exit mobile version