January 5, 2025

गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : केवल सिंह पठानिया

0

धर्मशाला / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आर्थिक समृद्धि की भाग्यरेखाएँ होती हैं और प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण व उन्नयन कार्य कर रही है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज शुक्रवार को शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसनूर में बसनूर डाकघर से शीतला माता मंदिर तक लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1 किलोमीटर लंबी सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़कें न केवल परिवहन का माध्यम हैं, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक विकास का भी आधार हैं।

केवल सिंह पठानिया ने भूमि पूजन के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

उपमुख्य सचेतक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेहलु, दुर्गेला, बागडू और बसनूर में लो वोल्टेज की समस्या का हल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गेला स्कूल के निर्माण कार्य को पुरा करने के लिय 25 लाख रुपये भी दिए हैं। पठानिया ने कहा कि शीतला माता मंदीर में जनवरी माह में हैंडपंप लगाया जाएगा। जिससे यहाँ पर पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। 

उपमुख्य सचेतक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही उनका समाधान सुनिश्चित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बची जनसमस्याओं का भी निराकरण जल्द से जल्द किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रधान बसनूर, दुर्गेला, समस्त वार्ड सदस्य, शीतला माता मन्दिर कमेटी के सदस्य, तहसीलदार शाहपुर, महिला मंडल के सदस्य, अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विधुत व जल शक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *