November 24, 2024

आयुष्मान भारत योजना का लाभ अंत्योदय परिवारों तक सुगम तरीके से पहुंचाएगी सरकार : अनूप धानक

0

झज्जर / 21 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने कहा कि केंद्र सरकार की फ्लैगशिप आयुष्मान भारत योजना का विस्तारीकरण करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई चिरायु योजना अंत्योदय परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। श्रम मंत्री श्री अनूप धानक सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में योजना के पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड वितरण करने उपरांत जन संवाद कर रहे थे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर पहुंचने पर मुख्य अतिथि एवं हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक का स्वागत किया और योजना की विस्तृत जानकारी दी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के गुरुग्राम से संबोधन का जन आरोग्य योजना के विस्तार के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण हुआ। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने कहा कि चिरायु योजना को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य के साथ ही सरकार ने एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि  हरियाणा में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य  सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने चिरायु योजना का श्रीगणेश करते हुए प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी लाभ देने की शुरुआत की है, जिनका नाम वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (एसईसीसी) डाटा में दर्ज नहीं था। ऐसे सभी व्यक्तियों के उक्त योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री  मनोहर लाल का मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति का मूल अधिकार है, जो उसे अवश्य मिलना चाहिए। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने सराहनीय  कदम आगे बढ़ाते  हुए हरियाणा प्रदेश में एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।

एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का 5 लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा के 29 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ, जिसमें झज्जर जिला के 16 हजार लोगों ने योजना का लाभ उठाया है।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य देश में जरूरतमंद व वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना था। हरियाणा में भी एसईसीसी सूची के अनुसार पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मुहैया करवाने के उद्देश्य से बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुसार हरियाणा में 15,51,798 परिवार इस योजना में कवर हो रहे थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाया, जिसके कारण अब प्रदेश के 29 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा,जिससे लगभग सवा करोड़ लोग लाभांवित होंगे।डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मुख्य अतिथि को बताया कि झज्जर जिला में इस योजना के तहत पूर्व में 1 लाख 78 हजार 690 से अधिक पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई है जिनके गोल्डन कार्ड बनाए गए थे।।

इस योजना के विस्तार से जिला में पात्र लाभार्थी परिवारों की संख्या बढक़र 84 हजार हो गई जिससे तीन लाख 19 हजार पात्र व्यक्ति इस योजना के दायरे में शामिल हो गए। इन सब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के लिए 17 प्राइवेट और 9 सरकारी सूचीबद्ध अस्पताल शामिल किए गए हैं।

इन अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, प्रवक्ता प्रीतम कुकडौला, नरेश बेडवाल, कमल सैनी, मिंटू ठेकेदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविन्द्र कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, आयुष्मान भारत झज्जर के नोडल अधिकारी डा मनोज सैनी, जिला अर्श काउंसलर संदीप जांगड़ा सहित योजना से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *