September 27, 2024

शिखर पर पहुंचाने वालों को सरकार कुचलने लगी : प्रेम कौशल

0

हमीरपुर , 16 जून ( रजनीश शर्मा ) :


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व में हुई सेना भर्ती को रद्द करने के सरकार के फैसले को लाखों बेरोज़गार युवायों के साथ क्रूरता करार देते हुए कहा कि वास्तव में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को  तथाकथित अग्निपथ योजना की बजह से ही रोक कर रखा गया था और अब उसकी घोषणा होते ही उस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।

कौशल ने कहा जिस युवा शक्ति ने भाजपा द्वारा दिखाए गए सुनहरे भविष्य के उज्जवल सपनों की बजह से भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया सरकार उसी युवा शक्ति को कुचलने में लगी है।अग्निवीर नाम से युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजना देश के युवाओं के साथ एक बहुत बड़ा धोखा होने के साथ पूर्व सैनिकों को मिलने बाली सुविधायों से वंचित करने का भी सोचा समझा षड्यंत्र है तथा इस योजना के माध्यम से देश में सेना की संख्या घटाने की भी सोच नज़र आती है,

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चार वर्ष सेना में सेवाएं देने के उपरांत घर बापिस भेज देने की स्थिति में युवाओं को फ्रस्ट्रेशन के अतिरिक्त कुछ हासिल नहीं होगा।उन्होंने मांग की कि सेना भर्ती मामले में पुरानी व्यवस्था को यथावत जारी रखा जाए और अगर सरकार युवाओं की हितेषी है तथा ऐसी कोई योजना लाना भी चाहती है तो वह मुख्य सेना भर्ती से अलग हो जिसमें जो युवा ज़रूरत नहीं अपितु स्वेच्छा से जाना चाहें वह ही उसमें जाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *