Site icon NewSuperBharat

अप्पर बसाल में 1250 पात्र व्यक्तियों को अलग-अलग श्रेणी में पेंशन दे रही सरकार

ऊना / 28 जून / न्यू सुपर भारत

राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भरपूर लाभ ऊना जिला के पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है और उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने का भरपूर अवसर प्राप्त हो रहा है। साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जहां वृद्धावस्था पेंशन की आयुसीमा 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी है, वहीं पेंशन की राशि में भी बढ़ौतरी की है।


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 83 वर्षीय लाभार्थी अवतार कृष्ण बताते हैं कि उन्हें सरकारी योजना के तहत पहले 1500 रूपये प्रतिमाह बुढ़ापा पेंशन मिलती थी, जो अब प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर 1700 रूपये प्रतिमाह कर दी है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके व बजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय राम सरकार ने सराहनीय कार्य किया है, जिससे बढ़ती उम्र में सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन करने के लिए अनेकों बुजुर्ग व गरीब लोग समर्थ बने हैं। अवतार कृष्ण ने इस वित्त वर्ष में पेंशन की दरों को बढ़ाने तथा आयु सीमा को कम के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया।

वहीं बसाल निवासी प्रकाश चंद का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों व गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अच्छी पहल की है, जिसका सीधा लाभ जमीनी स्तर पर पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हाल ही में पेंशन की दरों में बढ़ौत्तरी करना तथा पेंशन की आयु सीमा को कम करना बेहद सराहनीय कदम है।

प्रकाश चंद ने बताया कि वर्तमान में उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से 1700 रूपये प्रतिमाह सामाजिक पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिला ऊना के ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर अनेकों लोग लाभान्वित हो रहे है। इसके लिए प्रकाश चंद ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।


अप्पर बसाल निवासी प्रकाश चंद 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं। प्रकाश चंद ने बताया कि वर्तमान सरकार उन्हें 1700 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में दे रही है, जिससे वह अपनी तथा परिवार की रोजमर्रा जरूरतों को पूर्ण करने में सक्षम बने हैं। प्रकाश चंद का बेटा भी 85 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि बेटे को दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ 3000 हज़ार रूपये सहारा योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इजाफा करने के लिए प्रकाश चंद ने जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया।


ग्राम पंचायत अप्पर बसाल के प्रधान नरेश कुमार बताते हैं कि यहां की आबादी लगभग 4500 है, जिनमें से लगभग 1250 लोगों को अलग-अलग श्रेणियां जैसे दिव्यांग, सहारा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि से ये परिवार अच्छी तरह से गुजर बसर करने में सक्षम बने हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को कम किया है, वहीं पेंशन की दरों में भी बढ़ौतरी की है। प्रदेश सरकार 60 से 69 वर्ग के पुरूषों तथा 60 से 64 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपए, 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को 1150 रुपए, 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों को 1700 रुपए प्रति माह पेंशन प्रदान कर असहाय व असमर्थ लोगों को जीवन-यापन करने के लिए समर्थ बना रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा विधवा, परित्यक्त, एकल नारी पेंशन व 40 से 69 प्रतिशत तक दिव्यांगजनों के लिए 1150 रुपए तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जनों को 1700 रुपए पेंशन दे रही है। वहीं कुष्ठ रोगी पुनर्वास तथा ट्रांसजैंडर पेंशन 1000 रुपए दी जा रही है।

Exit mobile version