उत्तर प्रदेश / 23 जून / न्यू सुपर भारत ///
DA : प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को यूपी की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से छठवें वेतनमान वाले राज्य कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी किये हैं. अब 239 फीसदी की दर से इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जायेगा। ये महंगाई भत्ता 1 जून से बढ़ी हुई दर से दिया जाएगा। बता दें की अब तक इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 फीसदी दिया जाता था, जिसमे 9 फीसदी की बढ़ौतरी की गई है. इस सबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने शनिवार को आदेश जारी किये हैं.
गौरतलब है कि सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को जनवरी से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने के आदेश मार्च में जारी किये गए थे. परन्तु लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण छठे वेतनमान के कर्मचारियों के लिए ये आदेश जारी नहीं किए जा सके थे. अब इस संबंध में आदेश अब जारी किये गए हैं.