January 9, 2025

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को सरकार समर्पित : अनूप धानक

0

झज्जर / 21 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने कहा कि ग्रामीण विकास के साथ-साथ जनता से किए वायदों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व में जनता की भलाई के लिए सरकार कटिबद्ध हैं।श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)अनूप धानक सोमवार को  जिला झज्जर के गांव बहू, सासरौली, दुजाना, छारा गांवों में जन समस्याएं सुनने उपरान्त नागरिकों से संवाद कर रहे थे।

उन्होंने ग्रामीणों को आगामी 9 दिसंबर को भिवानी में आयोजित होने वाले जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आहवान किया। उन्होंने गांव बहु में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप धानक चौपाल के लिए 5 लाख रूपए और गांव सासरौली व दुजाना में ई-लाईब्रेरी खोलने की घोषणा भी की। गांव छारा में चौपाल के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।इस बीच उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। झज्जर में पहुंचने पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री का जेजेपी के जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने स्वागत किया।

ग्रामीण दौरे में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं मंत्री होने के नाते आमजन की समस्याओं का निवारण कराना मेरा पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रही है।श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस पर आगामी 9 दिसंबर को भिवानी में रैली का आयोजन किया जा रहा है।

झज्जर जिला के कोने -कोने से इस रैली में बड़ी जनभागीदारी होनी चाहिए, इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी का पिछला स्थापना दिवस झज्जर जिला में आयोजित हुआ था और इस बार भिवानी में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जननायक चौधरी देवी लाल की विचारधारा व नीतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।उन्होंने हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि पहली बार चुनावों में नारी शक्ति को पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला है। सरकार की नीतियों से बड़ी संख्या में शिक्षित प्रतिनिधि चुनकर आए है जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छ एवं ईमानदार सुशासन देने के चलते प्रदेश सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनसेवा के रूप में पांच सौ से ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिसके मिलने से एक ओर जहां लोगों के समय व धन की बचत हो रही है, वहीं सभी चीजे पारदर्शी बनी है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर प्रवक्ता प्रीतम कुकड़ौला, एडवोकेट उपेंद्र कादियान, मा. राजीव दलाल, भूपेंद्र गहलौत, सुनील दुजाना, काला रोहद सहित अन्य जेजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *