धर्मशाला / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इससे इंसान मानसिक और शरीर रूप में स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेलों से जहाँ छात्र नशे इत्यादि से दूर रहते हैं वहीं अनुशासन की भावना आती है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है वहीं खेल अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह उदगार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी ने सोमवार को शाहपुर विधानसभा के अन्तर्गत जी एस एस स्कूल दुर्गेला में तीन दिवसीय अंडर -19 टूर्नामेंट प्रतियोगिता के (ज़ोन रैत) समापन समारोह के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए और साथ ही विजेता खिलाड़ियों को समानित किया ।
तीन दिनों तक आयोजित इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 21 स्कूलों में से 19 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 3 हाई स्कूल के कुल 319 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।सरवीण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान निर्माण के लिए 3 करोड रुपए की राशि व्यय की जा रही है जिसमें 10 लाख रुपए से खेल मैदान का निर्माण किआ गया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख की लागत से मैदान निर्माण के लिये 10 करोड़ 32 लाख रुपये व्यय गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन और खेलों को बढ़ावा देने के लिए 7 करोड़ 39 लाख रुपये जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को को विभिन्न विभागो में रोजगार प्रदान करने हेतु 3 प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया गया है जिसके तहत 220 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों बोर्ड अथवा निगमों में रोजगार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश चौधरी , एस डीओ लोनिव बलबीत , प्रान्त अध्यक्ष शिक्षक संघ पवन कुमार , महासचिव अमरीश परमार , बी डी सी वाइस चेयरमैन मोनी प्रधान दुर्गेला भारती , प्रधान रेहलु सीमा , प्प्रिंसिपल नरेंद्र, अनिल जरियल , रवि राणा , सुरेंद्र कुमार , रवेंद्र , संजय प्रीतम सहित काफी संख्या में स्कूल के बच्चे तथा लोग उपस्थित रहे ।