November 16, 2024

अच्छी सड़कें सरकार की प्राथमिकता : महेंद्र सिंह ठाकुर

0


धर्मपुर (मंडी) /08 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गांवों में अच्छी सड़कें हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीण विकास को गति देने के लिए धर्मपुर क्षेत्र के हर गांव को अच्छी सड़क सुविधा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत संधोल इलाके में लोअर सोहर से भनवाल बस्ती तक 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सम्पर्क सड़क के भूमिपूजन के उपरांत यह बात कही।
इससे पहले सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के संधोल में विभिन्न जगहों पर जनसमस्याएं सुनीं व उनका मौके पर निपटारा किया।
 महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस दौरान जम्वाल बस्ती, भनवाल बस्ती और घनाला में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में पेयजल  समस्या के स्थाई समाधान के लिए अनेकों पेयजल योजनाएं लोगांे को सौंपीं जा चुकी हैं और कुछेक बड़ी योजनाएं शीघ्र बन कर तैयार हो जाएंगी। इनसे विधान सभा क्षेत्र के लोगों को 24 घण्टे स्वच्छ पीने का पानी मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए संधोल क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र सड़क व स्वास्थ्य सेवा की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रगतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जरूरी है कि बेरोजगार युवा इनका लाभ लें, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें तथा स्वरोजगार लगाकर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों, बागवानों के लाभ के लिए लगभग साढ़े छः हजार करोड़ रुपए का महत्वाकांक्षी हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट आरंभ किया है। इससे हिमाचल के मैदानी इलाकों के किसान  और  बागवान  लाभान्वित होंगे तथा उनकी आर्थिकी मजबूत होगी।


घोषणाएं


उन्होंने जम्वाल वस्ती में  सड़क  निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, महिला मंडल जमरैहड़ को 1.25 लाख रुपए, घनाला में दो अलग-अलग सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए और पुलिस चौकी संधोल के लिए दो सोलर लाईट लगवाने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर, नेरी पंचायत प्रधान अंजना कुमारी, प्रधान  संधोल कुमकुम खरवाल, जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, बीडीसी सदस्य रघुवीर सिंह, पूर्व प्रधान राज सिंह भनवाल, ओमप्रकाश, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच राकेश पराशर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे.पी. नायक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा  सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *