December 26, 2024

VPS के छात्रों पर हुई Gold medal की बरसात

0

ऊना / 25 मई / न्यू सुपर भारत

पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 ,डीएवी इंस्टीट्यूट जालंधर में संपन्न हुई, जिसमें 11 राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया ।हिमाचल की ओर से एकमात्र वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के 18 छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 10 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 3 कांस्य पदक जीते ।

इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश के वशिष्ट पब्लिक स्कूल को स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी, शौर्यवीर रायजादा, जश्नप्रीत सिंह , कार्तिक, दानिश, पीयूष ,समीर, कनिष्क, अंकित औरआराध्या शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किए ।प्रथम, राधिका, माधव, प्रीतिश शर्मा तथा रितिका ने रजत पदक हासिल किए ।अथर्व, आरुष और गोपाल ने कांस्य पदक जीते। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया और बधाई दी ।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि वी.पी.एस हमेशा खेल विभाग में अग्रणी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *