January 10, 2025

कुटलैहड़ के युवाओं को बकरी पालन ने दिखाई स्वरोजगार की राह****ब्रिटानिया सरीखी कंपनी की नौकरी छोड़ अपनाया बकरी पालन का व्यवसाय

0



ऊना / 25 सितंबर / एनएसबी न्यूज़
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कठोह निवासी अजय जसवाल आज हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। ब्रिटानिया सरीखी कंपनी की नौकरी छोड़कर अजय ने बकरी पालन के व्यवसाय को चुना। पिता के आकस्मिक देहांत के बाद नौकरी छोड़ने को मजबूर हुए अजय जसवाल ने मार्च 2019 में बंगाणा पशु पालन विभाग से संपर्क किया तो उन्हें बकरी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी मिली। आज कठोह निवासी अजय जसवाल का साढ़े 12 कनाल में बकरियों का फार्म है जिसमें 40 बकरियां व 8 बकरे हैं। प्रेरणा का स्रोत बने अजय जसवाल का फार्म देखने के लिए दूर-दूर से लोग उनके पास आते हैं।
अजय जसवाल का कहना है कि पशु पालन विभाग ने उन्हें बकरी पालन के व्यवसाय से जुड़ी विस्तार से जानकारी दी। दवाईयां व खुराक भी प्रदान की। अपने फार्म में वह अजोला उगा रहे हैं, साथ ही सहजन (Moringa) के 20 पौधे भी लगा रखे हैं, जो कि पशुओं के लिए जबरदस्त खुराक है।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थड़ा पंचायत के कोलका निवासी यूसुफद्दीन भी खुशी से अपनी सफलता की कहानी बताते हैं। बीपीएल श्रेणी में आने वाले यूसुफद्दीन को अक्तूबर 2018 में प्रदेश सरकार की ओर से 60 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 बकरियां और एक बकरा प्रदान किया गया था। इस पर उन्हें अपनी जेब से लगभग 24 हज़ार रुपए देने पड़े, बाकि की सब्सिडी प्रदेश सरकार ने दी। बड़े गर्व के साथ यूसुफद्दीन बताते हैं कि उन्होंने अपने निवेश की राशि एक साल से पहले ही पूरी कर ली। आज उनके पास 20 बकरियां हैं. जिनमें से 10 गर्भवती हैं। यूसुफद्दीन ने पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें मनरेगा के अंतर्गत बकरियों का शैड बनाने के लिए 35 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की है। जल्द ही वह अपनी बकरियों को शैड में रखेंगे।
बीपीएल श्रेणी में आने वाले मतोह निवासी अर्जुन सिंह के लिए भी बकरी पालन आय का बेहतरीन माध्यम बन गया है। आज उनके पास लगभग 70 बकरियां है। सितंबर 2018 में प्रदेश सरकार ने उन्हें 60 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 बकरियां और एक बकरा प्रदान किया था। बकरी पालन के व्यवसाय से ही उन्होंने घर बना लिया है और दो बेटियों की परवरिश भी हो रही है। परिवार का खर्च बकरी पालन और थोड़ी बहुत खेती बाड़ी से हो रहा है। सरकार ने उन्हें भी बकरियों का शैड बनाने के लिए 35 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की है।
बकरियों के साथ-साथ दे रहे अजोला व सहजन के पौधे
इस बारे में बंगाणा ब्लॉक के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतिंदर ठाकुर का कहना है कि बकरी पालन बेरोजगारों के लिए आय का एक अच्छा साधन है। बंगाणा में कई युवाओं ने बकरी पालन के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाया है। पशु पालन विभाग इस काम में हर संभव सहायता प्रदान करता है। चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ विभाग अजोला उत्पादन तथा सहजन के पौधे भी वितरित किए जाते हैं। यह दोनों ही जानवरों का सुपर फूड है, जिसे खिलाने से पशु स्वस्थ रहता है।
बकरी पालन के लिए 20 करोड़ का बजट
पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि इस वर्ष प्रदेश सरकार बकरी पालन पर 20 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। उनका कहना है कि बकरी के दूध की बाजार में अच्छी मांग है और गाय या भैंस के दूध की तुलना में बकरी का दूध काफी ऊंचे दाम पर बिकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में होता है। इसीलिए बकरी के दूध व पनीर को ब्रांड बनाकर बेचने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बकरी पालकों की एक सोसाइटी बनाई जाएगी और सोसाइटी के माध्यम से बकरी के दूध का प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा, ताकि बकरी पालकों को दूध बेचने में परेशानी न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *