शिमला / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र बिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा सप्ताह का छठा दिन आज जिला स्तरीय संवाद दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें डे केयर सेंटर खलीणी में लगभग 104 वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं को भी जाना। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि संयुक्त परिवारों का चलन घटने से आज के समाज में बुजुर्गों के प्रति नकारात्मक व लापरवाही बढ़ रही है, जिसके लिए बुजुर्गों से संबंधित संस्थाओं का विस्तार करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों तथा युवाओं के बीच संवाद भी स्थापित किया गया तथा साथ मिलकर गीत गायन का भी आयोजन किया गया।