Site icon NewSuperBharat

आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जहां यह कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी है

 शिमला / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

चर्चित टीवी शो हुनरबाज से ख्याति प्राप्त पुलिस आॅरकेस्ट्रा हारमोनी आॅफ पाईन्स के सदस्यों ने आ TVज राजकीय महाविद्यालय संजौली में हिमाचली लोक संगीत के माध्यम से महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं को मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए संदेश संप्रेषित किया।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने देते हुए बताया कि मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जहां यह कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी है वहीं जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल मीडिया द्वारा इस संदेश को प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सी.बी. मेहता तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version