फतेहाबाद / 7 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने होली के पावन पर्व पर सभी जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उपायुक्त ने कहा कि होली के अवसर पर सुरक्षित होली और स्वस्थ होली उत्सव मनाने के दौरान नागरिकों को कुछ सावधानियां रखने चाहिए, ताकि इको-फ्रेंडली होली मनाई जा सके।होली पर्व पर सावधानियां बरतने की अपील करते हुए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि रंग लगाते समय प्राकृतिक रंगों को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिथेन्टिक या स्थायी रंग ज्यादातर समय त्वचा व बालों के लिए हानिकारक होते हैैं। दूसरी और प्राकृतिक रंग त्वचा पर कोमल होते हैं।
आंख, नाक, मुंह व घाव/चोट के आस पास रंग न लगाएं। रंगों के साथ खेलने के लिए बाहर जाने से पहले चेहरे को किसी दुष्प्रभाव या एलर्जी से बचाने के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन/माइस्चराइजर लगाए। उपायुक्त ने कहा कि आंखों को रासायनिक रंगों और पानी से बचाने के लिए धूप का चश्मा पहने। पिचकारी का रंग और पानी का गुब्बारा आंखे व चहरे पर इस्तेमाल ना करें। घर पर फस्ट एड किट रखे ताकि जरूरत पडऩे पर काम आ सके। गंभीर स्थिति में मरीज को तुरन्त डाक्टर को दिखाए। लापरवाही ना बरते। उपायुक्त ने कहा कि होली खेलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिये ताकि डिहाइड्रेशन का शिकार ना हो। जिनको रंगों से एलर्जी है वे रंगो से बचे। होली खेलते समय पानी की बचत करे। इसके साथ ही नशा करके गाड़ी ना चलायें।