Site icon NewSuperBharat

भोडिया खेड़ा कॉलेज में विभिन्न कोर्सों में 1000 सीटों पर छात्राएं ले सकेगी दाखिला

फतेहाबाद / 8 जुलाई / न्यू सुपर भारत

चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने बताया कि महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए तैयारियां कर ली गई है। महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया। महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय में 400, वाणिज्य संकाय में 160 तथा विज्ञान संकाय में 200 और स्नातकोत्तर के सभी विषयों में 40-40 सीटें हैं। छात्राओं को शिक्षा प्रधान करने के लिए सभी विषयों के वरिष्ठ प्राध्यापक है।


उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। छात्राओं में सामाजिक भावना के साथ-साथ अनुशासन के लिए प्रेरित किया जाता है। छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करती है वहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करवाती है।

चौधरी देवीलाल विश्वविधालय, सिरसा की खेल स्पर्धाओं में महाविद्यालय की बैडमिन्टन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व कबड्डी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 4 वर्षों से लगातार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय की 3 छात्राओं का सीडीएलयू, सिरसा की टीम में चयन हुआ।


उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय और स्नातकोत्तर में हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान विषय हैं। अति आधुनिक एवं वातानुकूलित पुस्तकालय जिसमें सभी विषयों कि पुस्तके हैं। पुस्तकालय को वाई-फाई किया गया है जिसमें छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ज्ञान अर्जित करती है।

उन्होंने कॉलेज में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जिनमें मुख्य रूप से महाविद्यालय का हरा-भरा कैंपस, वाइ-फाइ कैंपस, सभागार कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, वातानुकूलित पुस्तकालय, वातानुकूलित कम्प्यूटर लैब, भूगोल लैब, खेल मैदान व सामान, कैंटिन, रिकार्डिंग रूम, ऑडिटोरियम हाल, होस्टल, प्लेसमेंट सैल तथा छात्राओं को हरियाणा सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्राओं के फतेहाबाद बस स्टैंड से कॉलेज आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाती है।

Exit mobile version