स्टेट लेवल जूनियर रेडक्रॉस कैंप में फतेहाबाद की लड़कियों ने फहराया परचम
फतेहाबाद / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित स्टेट लेवल रेडक्रॉस कैंप में विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं में फतेहाबाद की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनगांव की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए सोलो सोंग में मुस्कान ने प्रथम स्थान, सोलो डांस कंपटीशन में लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान और ग्रुप डांस में लक्ष्मी, दीपिका, मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जेआरसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला फतेहाबाद की दो टीमें भाग लेती हैं, उसी के अनुरूप इस वर्ष भी उपरोक्त दोनों टीमों ने भाग लिया। आयोजित इन प्रतियोगिताओं के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद की काउंसलर अंजु रानी ने स्वरचित कविता के माध्यम से कैंप का सार बताते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. विवेक भारती, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, रेडक्रॉस सचिव सुरेंद्र श्योराण, बीईओ विजय कुमार, काउंसलर कविता रानी, जेआरसी टीम से कृष्ण कुक्कड़ आदि मौजूद रहे।