घुमारवी(बिलासपुर) / 23 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल
बिलासपुर यूथ कांग्रेस प्रवक्ता विकास गर्ग ने केंद्र व राज्य सरकार से कोठीपूरा एम्स मे प्रस्तावित पदो की तिथि को बढ़ाने की माँग की है। विकास गर्ग ने कहा है की सरकार ने इन पदों को भरने के लिए महज सात दिनों का समय दिया जिसमे बहुत से अभ्यार्थी ये अपना फॉर्म जमा नहीं करवा सके। कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन प्रक्रिया कठिन होने और इंटरनेट व दो दिन बाद कन्फर्म होने वाली प्रक्रिया के कारण जमा नहीं हो पाए,और कुछ हुए पर वो मान्य नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा है की करोना काल मे जहाँ बिरोजगारी बढ़ी है। वही सरकार ने इन प्रस्तावित पदों को एक सप्ताह मे भरने की प्रक्रिया को लेकर महज मजाक किया है। विकास गर्ग ने सरकार पर आरोप भी लगाया है और आशंका व्यक्त की है की कही ये पद किसी धांदली का शिकार तो नहीं हो गए जो महज इतना कम समय दिया गया।
इन्होने केंद्र व राज्य सरकार से यह भी माँग कि है की हिमाचल प्रदेश के लोगो को इसमें फस्ट परफरेंस दी जाए व एक निश्चित स्तर पर सीटे हिमाचल को दी जाए जिससे हिमाचल मे विरोजग़ार युवाओ को रोजगार मिल सके।
यूवा कॉग्रेस प्रवक्ता विकास गर्ग ने केंद्र सरकार से निवेदन निवेदन किया है। कि इन प्रस्तावित पदों को भरने की तिथि बढ़ाई जाए जिससे सभी सक्ष्म अभ्यार्थी अपना आवेदन कर सके। साथ ही साथ इन्होने प्रदेश सरकार को भी इस पर गंभीर होने को कहा है। की सरकार केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए ज्यादा से ज्यादा पद भरने की मांग करे जिससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिल सके।