राज्य का समग्र विकास और प्रदेश वासियों का अटूट विश्वास सरकार के प्रयासों की कसौटी– राजेंद्र गर्ग
घुमारवी (बिलासपुर) / 27 सितम्बर / सुरेन्द्र जम्वाल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जन सेवा की अब तक की यात्रा सफल व सार्थक रही है जनता का हित प्रदेश सरकार के लिए सर्वोपरि है राज्य का समग्र विकास और प्रदेश वासियों का अटूट विश्वास हमारे प्रयासों की कसौटी है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड वजोहा में आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समूचा प्रदेश स्वाभिमान के साथ स्वावलंबन एवं समृद्धि की ओर अग्रसर हो इसे पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि सरकार ने आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक को विकास यात्रा का भागीदार बनाया है और हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर व्यक्ति को लाभान्वित करने की दृष्टि से योजनाओं को प्रारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 85 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाएं स्वीकृत हुई है तथा जून, 2021 तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लक्ष्य रखा गया है जिसे निश्चित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 53 करोड रुपए की लागत से क्षेत्र के लिए कोलडैम से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा जिसका टेंडर कर दिया गया है उन्होंने बताया कि यह योजना विधानसभा क्षेत्र में पहले से स्थापित पेयजल योजनाओं को भरपूर मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाएगी और विधानसभा क्षेत्र की किसी भी पंचायत में पानी की कमी नहीं रहेगी और भविष्य में भी क्षेत्र में पेयजल से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगी।
उन्होंने कहा कि घूमारवीं विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु है और पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का यहां अपने राजकीय कार्यों को करवाने के लिए आना पड़ता है परंतु विभिन्न कार्यालय अलग-अलग जगह होने पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस समस्या के समाधान के लिए घुमारवीं में एक छत के नीचे सभी कार्यालयों को स्थापित करने के लिए मिनी सचिवालय बनाया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। आने वाले 2 वर्षों में इस भवन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि लोगों को सभी विभागों की सेवाएं एक जगह पर मिले और उनके धन और समय की बचत हो।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं शहर का व्यापार के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में नाम है और यहां पर औद्योगिक गतिविधियां को बढाबा देने और विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार के समीप ही रोजगार उपलब्ध हो इसलिए घुमारवीं में एक औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है, चैहडी़-जाहडी़ नामक स्थान पर जमीन का चयन कर लिया गया है तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द घुमारवीं में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित रूप से सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल को 50 बेड से स्तर उन्नत कर 100 बेड का बनाया गया है और वर्तमान में इस अस्पताल में 10 डाॅक्टर कार्यरत है जिनमें से 9 विशेषज्ञ डाॅक्टर है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में नया आईपीडी भवन बनाया जा रहा है जो कि 4 मंजिला होगा जिसका हाल ही में कार्य आरंभ किया गया है उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का यह भवन दो वर्ष के भीतर तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास किए हैं और आज घुमारवीं को प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है यह सब घुमारवीं की जनता के सहयोग से ही संभव हुआ है उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हमें अभी और अधिक कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद घुमारवीं अपने अधिकार क्षेत्र में सड़कों को पक्का करने के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को तीव्र गति से कर रही है जिसके लिए अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री गर्ग ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया और कुछ समस्याओं को शीघ्र समाधान करने के निर्देश सहित अधिकारियों को दिया।इस अवसर पर उन्होंने युवक मंडल वजोहा के भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपए अपने विधायक निधि से देने की घोषणा की, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा और मंडल कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने भी अपने विचार रखे।बजोहा युवक मंडल के द्धारा मंत्री को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कपिल, अधिशासी अभियंता विद्युत अनिल सहगल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत नरेश रणौत, जिला खाद्य नियंत्रक पवन कुमार, मंडल मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, पार्षद प्रोमिला रतवान, अंबिका शर्मा, क्लीन घुमारवीं ग्रीन घुमारवीं संस्था के संयोजक श्याम लाल, युवक मंडल बजोहा के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।