Site icon NewSuperBharat

रोगी कल्याण समिति के सचिव के मनमाने ढंग से बनाए कैविन, मरीजों को हो रही असुविधा- सुरेश चंदेल

ओ पी डी बाहर लगी भीड़, मरीज खड़े होने को मजबूर तथा जहाँ कैविन बने हैं पहले यहां मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था होती थी।

घुमारवी (बिलासपुर) / 25 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल 

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल, महासचिव रंगीला राम ठाकुर, मुख्य संरक्षक तिलक राज शर्मा, मुख्य सलाहकार जगदेव चौहान, वरिष्ठ उपप्रधान सतीश गौतम, उपप्रधान दाता राम, वीरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, संजीव शर्मा, वित्त सचिव नरेंद्र कुमार, कानूनी सलाहकार निका राम धीमान, कार्यालय सचिव पंकज शर्मा, संगठन सचिव देश राज, सुमन कुमार, उपेन्द्र ठाकुर, शेर सिंह, सुरेन्द्र पाल, सतीश पाल ने सयुक्त व्यान में कहा कि सिविल अस्पताल घुमारवीं के रोगी कल्याण समिति के सचिव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार कर्मचारियों को एक कमरे से निकाल कर अस्पताल में दो कमरों में माइनर ओटी बना दी है जब कि अस्पताल में पहले से ऑपेरशन थेटर का बड़ा कमरा अलग से है तो केविन को बनाने की क्या जरुरत बन गई है।

सचिव बताए कि जो कैविन बनाए गए हैं उनका टैंडर कब करवाया गया है। सचिव ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए रोगी कल्याण समिति के पैसों का दुरूपयोग हुआ है सघं उसकी जांच  करवाके ही रहेगा।

चन्देल ने कहा कि अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार कर्मचारियों को कमरे से जबरदस्ती निकाल दिया और एल्मुनियम के कैबन में बिठा दिया गया है। कैवन भी उस स्थान पर  जबरदस्ती बनाया गया जहाँ चारों ओपीडी के साथ मरीजो को बैठने की व्यवस्था रखी गई थी और उस कैवन के बनाने अब मरीज खड़े तथा पोड़ियों पर बैठने को मजबूर है जिससे लोगो को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version