घुमारवीं/ चंदेल स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत निजी आई टी आई घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा के आदेशानुसार अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । इस युवा दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने बताया कि यह अंतराष्ट्रीय युवा जागरूकता दिवस 12 अगस्त से 31 अगस्त तक जगहा जगहा मनाया जा रहा है और इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगो को एच आई वी एड्स की बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से लोगो को बचाया जा सके। इस अवसर पर चन्देल ने आई टी आई के बच्चों को एड्स बीमारी क्या है इसके लक्षण क्या होते है तथा इस बीमारी से हम कैसे बच सकते है इसके बारे बिस्तार पूर्वक बताया। चन्देल ने बताया कि इस बीमारी का पता हमे खून की जांच से लगता है। औऱ जिस व्यक्ति में हयूमन इम्युनो डेफिशिएंसी वायरस प्रवेश कर ले तो उस व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली कमजोर हो जाती है जिससे शरीर हर तरह के संक्रमणों और रोगों की चपेट में आता चला जाता है