Site icon NewSuperBharat

आबारा बैल को टक्कर मार किया चित ।

आबारा बैल को टक्कर मार किया चित ।

रीता ठाकुर / फतेहपुर

बीती शाम जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित बनाल बस ठहराब के समीप एक पाबर बिन्डो गाड़ी ने सड़क से गुजर रहे आबारा बैल को टक्कर मार दी ।जिस कारण बैल सड़क के दूसरे छोर पर पड़ गया जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई ।लेकिन बैल को टक्कर मारने के बाद पाबर बिन्डो गाड़ी के पहिये भी थम गये ।बताया जा रहा है पाबर बिन्डो गाड़ी में पति -पत्नी जसूर से तलवाड़ा की तरफ जा रहे थे कि बनाल नामक स्थान के समीप अचानक सामने आबारा बैल आ गया ।जिसे गाड़ी ने जोर से टक्कर मार दी ।बताया जा रहा है बैल से टक्कर लगने कारण गाड़ी के जहां पहिये थम गये तो वहीं उसका नुकसान भी हुआ ।पहिये थमने के बाद दोनों पति पत्नी किसी दूसरे साधन दबारा निकल गाड़ी को वहीं पर छोड़ कर निकल गए ।गाड़ी को अब मकैनिक के आने के बाद ही ले जाया जा सकेगा 
:

फ़ोटो कैप्शन -दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी ब पास ही पड़ा मरा हुआ आबारा बैल ।
Exit mobile version