January 12, 2025

मौसम आधारित फसल बीमा योजना में करवाए आम एवं सिट्रस का बीमा

0

ऊना / 18 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

केंद्र एवं हिमाचल राज्य सरकर की महत्वपूर्ण योजना पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान अपने आम एवं सिट्रस के पेड़ का बीमा करवा सकते है। यह जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के उपनिदेशक डाॅ अशोक धीमान ने बताया कि मौसम की  विषमताओं से उपज की क्षति से किसानों को हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई की जा सके।

इसके लिए जिला ऊना में मौसम आधारित फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है।धीमान ने बताया कि किसान आम के पेड़ का बीमा 20 दिसम्बर तथा सिट्रस का बीमा 14 फरवरी 2022 तक करवा सकते हैं। आम के प्रति पेड़ के बीमें के लिए कृषक द्वारा दिया जाने वाला प्रीमियम 31 रुपए प्रति पेड़ रहेगा। जिसमंे बीमित राशि 620 रुपए प्रति पेड़ होगी।

वहीं सिट्रस के लिए किसान द्वारा पेय प्रीमियम 24.75 रुपए रहेगा, जिसमें बीमित राशि 520 रुपए रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानांे ने उद्यान की फसलो के लिए बैंक से लोन ले रखा है उनका बीमा बैंक द्वारा स्वतः किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो ऋणी किसान योजना में भाग नहीं लेना चाहते वह बैंक शाखा को अंतिम तिथि से 7 दिन पहले लिखित घोषणा पत्र देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा जिन किसानों ने ऋण नहीं ले रखा एवं उन्हें अपने उद्यान के पौधों का बीमा करवाना है वह नजदीकी लोक मित्र केंद्र, ब्लाॅक उद्यान विभाग एवं बीमा कंपनी से बीमा करवा सकता है। बीमा करवाने हेतू ब्लाॅक विकास अधिकारी एवं ब्लाॅक बीमा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-116-515, 0172-2538046 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *