राष्ट्रीय पेरेंटिंग ऐप ‘पालन-1000’ से लें बच्चे के सही पालन की जानकारी
हमीरपुर / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत
गर्भाधारण से लेकर 2 वर्ष की आयु तक के एक हजार दिन किसी भी बच्चे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान बच्चे के सही पालन-पोषण का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। मानव जीवन के इन शुरुआती चरणों के विकासात्मक महत्व तथा इनमें उचित पोषण, पर्यावरण, स्नेह और सहयोग की महत्ता के दृष्टिगत ‘पालन 1000- पहले 1000 दिनों की यात्रा’ नाम से एक विशेष राष्ट्रीय अभियान एवं पेरेंटिंग ऐप की शुरुआत की गई है जो अभिभावकों, परिवारों और देखभालकर्ताओं को बुनियादी प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी विभिन्न शंकाओं का निवारण भी करता है और बाल विकास के सरकार के प्रयासों को निर्देशित करता है।
मंगलवार को सुजानपुर खंड की ग्राम पंचायत बैरी, जोल लम्बरी और टीहरा में ‘सशक्त महिला योजना’ और ‘वो दिन योजना’ के अंतर्गत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, आहार विविधता, सूक्ष्म पोषक तत्व पूरकता, बायोफोर्टिफिकेशन, न्यूट्रीशन स्मार्ट एग्रीकल्चर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकास खंड सुजानपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के सहयोग से लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।