Site icon NewSuperBharat

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत ई-केवाईसी सत्यापित करवाएं पात्र लाभार्थी : जिला राजस्व अधिकारी

चंबा / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभ के सुचारू रूप से हस्तातंरण के लिए जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैथ ने पात्र लाभार्थियों का ई-केवाईसी सत्यापन करवाने का आह्वान किया है । जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी सत्यापन को लेकर ओटीपी आधारित सत्यापन व वायोमीट्रिक प्रमाणीकरण सत्यापन के दो विकल्प उपलव्ध हैं।

ओटीपी आधारित सत्यापन के अन्तर्गत लाभार्थी प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से स्वंय निशुल्क सत्यापन करवा सकते हैं । वायोमीट्रिक प्रमाणीकरण सत्यापन करवाने के लिए लाभार्थी को अपने निकटतम लोक मित्र केन्द्र मे सम्पर्क करना होगा

तथा प्रत्येक वायोमीट्रिक प्रमाणीकरण सत्यापन के लिए लोक मित्र केन्द्र द्वारा लाभार्थी से समस्त करों सहित 15 रूपये शुल्क लिया जाना निर्धारित किया गया है । उन्होंने जिला के समस्त लाभार्थियों को प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों को शीघ्र ई-केवाईसी सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने को कहा है ताकि भविष्य में योजना के अन्तर्गत किसानों को लाभ मिल सके । 

Exit mobile version