Site icon NewSuperBharat

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से बनवाएं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र

ऊना / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ईज़ आॅफ ढूईंग बिज्नस को बढ़ावा देने के लिए राज्य व्यापार सुधार कार्य योजना एसबीआरएपी के तहत ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इसके तहत गैर वन भूमि की अनुपलब्धता के लिए प्रमाण पत्र, सिनेमैटोग्राफी लाइसेंस और फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए लाइसेंस, पटाखों की बिक्री का लाइसेंस, विस्फोटक पदार्थाें के निर्माण, भंडारण, बिक्री व परिवहन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, पेट्रोलियम आऊटलेट की स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र व पर्यटन कार्यक्रम प्रदर्शन लाइसेंस आदि शामिल है।

उन्होंने बताया कि एनओसी और लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल मकपेजतपबजण्ीचण्हवअण्पद आॅनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅफलाईन भौतिक मोड के माध्यम से किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version