February 22, 2025

प्रदेशभर के उपायुक्तों से 1 अप्रैल से मंडियों में शुरू होने वाली गेहूं खरीद कार्य को लेकर की गई तैयारियों बारे विस्तार से की जानकारी हासिल

0

अम्बाला / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से 1 अप्रैल से मंडियों में शुरू होने वाली गेहूं खरीद कार्य को लेकर की गई तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी हासिल की और सम्बन्धित को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद कार्य में किसानों व आढतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वीसी की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंडियों में खरीदी जाने वाली गेहूं खरीद कार्य के दृष्टिगत ट्रांस्पोर्टेशन के टैंडर होने बारे, मंडियों में पहुंचने वाली गेहंू की आवक बारे, किसानों की पेमैंट बारे तथा अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में 15 मंडियां हैं तथा गेहंू खरीद कार्य के दृष्टिगत सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने के  लिए सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा वहां का दौरा भी किया गया है। सभी मंडियों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। गेहंू खरीद कार्य के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर आढतियों से बैठक लेकर जानकारी हासिल की गई है। ट्रांसपोर्टेशन संबधी टैंडर की प्रक्रिया को भी कर लिया गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आश्वस्त किया है कि अम्बाला की सभी मंडियों में गेहूं खरीद कार्य को सुचारू रूप से किया जायेगा और किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी।

वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हे स्पष्ट किया कि सभी मंडियों में गेहंू खरीद का कार्य सुचारू रूप हो तथा लिफ्टिंग का कार्य भी सुचारू रूप से हो।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद कार्य के चलते वे मंडियों में समय-समय पर वहां का दौरा भी करना सुनिश्चित करें तथा वहां पर मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, बारदाने के साथ-साथ गेहूं की आवक व उठान संबधी सभी कार्यों की जानकारी हासिल करें ताकि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिह ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि गेहूं खरीद कार्य के तहत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड किसानों की गेहूं ही खरीदी जायेगी।

बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी किसान की गेहूं की खरीद का कार्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए मंडियों में गेट पास की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि इस कार्य को भी सुचारू रूप से किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि सभी मंडियों में पानी निकासी की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यदि बरसात होती है तो पानी निकासी सही प्रकार से हो सके। इसके साथ-साथ मंडियों में तिरपाल की भी बेहतर व्यवस्था रखें। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से कोई भी गेहूं मंडियों मे न पहुंचे, इसके लिए पुलिस के नाके लगाकर हर गतिविधि पर नजर रखें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता सचिन गुप्ता, हैफड के डीएम वी.पी. मलिक, डीएफएससी के.के. गोयल के साथ-साथ सम्बन्धित एंजैसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *