सरपंच व पंच चुनाव के लिये की गई तैयारियों बारे भी विस्तार से जानकारी हासिल
अम्बाला / 7 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
पंचायत आम चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिला अम्बाला के लिये नियुक्त की गई सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम (आईएएस) की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय अम्बाला शहर में जिला परिषद सदस्य व ब्लाक समिति सदस्य के चुनाव के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों को बूथ आबंटित करने का कार्य फाईनल रैंडेमाइजेशन के तहत किया गया। कम्पयूटर प्रक्रिया के माध्यम से तमाम कार्य को किया गया। फाईनल रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम ने रैंडेमाइजेशन के दौरान उपस्थित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व चुनाव डयूटी से जुड़े अधिकारियों को कहा कि मंगलवार को जब पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के लिये रवाना होंगी तो उस समय उपस्थित सभी पोलिंग पार्टियों का विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन करें और उन्हें अवगत करवाएं पंचायत चुनाव अहम चुनाव होता है। चुनाव डयूटी से सम्बन्धित जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के साथ चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना है।
सामान्य आब्जर्वर ने रैंडेमाइजेशन के दौरान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंच चुनाव के लिये की गई तैयारियों बारे भी विस्तार से जानकारी हासिल की। जानकारी के क्रम में उन्होंने संवेदनशील बूथ, अति संवेदनशील बूथ, स्ट्रॉग रूम, डयूटी मैजिस्ट्रेट, पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं, ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित आर.ओ. को यह भी कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
सामान्य आब्जर्वर ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि वे चुनाव के दिन अपने साथ बैग या ब्रीफकेस रखें ताकि जो भी दस्तावेज उनके पास हैं, वे उन्हें ध्यान से रख सकें ताकि वे सुरक्षित रहें। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी उन्होंने पंचायत या अन्य चुनाव करवाएं हैं, ऐसी व्यवस्था स्वंय उन्होंने अपनाई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सामान्य आब्जर्वर को अवगत करवाया कि जिला अम्बाला में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा जो भी हिदायतें जारी की गई हैं, शैडयूल के मुताबिक वे सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई हैं। चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम भी किया गया है ताकि चुनाव से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उन्हें पता हो और वे बेहतर समन्वय के साथ चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवा सकें।
बैठक में उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, रिटर्निंग अधिकारी एवं नगराधीश मुकुंद, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, एएसपी पूजा डाबला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।