Site icon NewSuperBharat

30 सितम्बर तक बुस्टर डोज लगवाएं निःशुल्क

सोलन / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 75 दिन के लिए 30 सितम्बर तक 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सिन की बुस्टर डोज निःशुल्क लगाई जाएगी। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने निःशुल्क बुस्टर विशेष टीकाकरण की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को कोरोना रोधी दूसरी डोज लगाए हुए 06 महीने पूर्ण हो चुके है उन्हें यह डोज निःशुल्क लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए यह डोज लगवाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने पात्र लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बुस्टर डोज लगावाने की अपील की।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, उपमण्डलाधिकारी कसौली धनवीर सिंह ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. विकास सूद, सहायक आयुक्त संजय स्वरूप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version