November 16, 2024

तीसा अस्पताल को मिलेगा डीजी सेट -विधान सभा उपाध्यक्ष

0

बिजली कट होने की सूरत में अस्पताल में नहीं रहेगी कोई दिक्कत 

**अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की अस्थाई सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य निदेशक से उठाया जाएगा मामला 

तीसा (चंबा ), 23 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सिविल अस्पताल तीसा रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तीसा  अस्पताल के लिए (डीजी सेट) डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली उपलब्ध ना होने की सूरत में भी मरीजों को कोई परेशानी ना हो और अस्पताल की व्यवस्था भी सुचारू रहे।उन्होंने कहा कि डीजी सेट खरीदने की औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं ताकि इसके लिए आवश्यक बजट की स्वीकृति दी जा सके।  

उन्होंने बताया कि तीसा अस्पताल में सौ बिस्तरों की सुविधा शुरू होते ही अस्पताल में (सेनिटेशन)साफ-सफाई और सिक्योरिटी की व्यवस्था भी पर्याप्त हो जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेडक्रॉस स्टाफ के लिए अस्पताल में अलग कक्ष उपलब्ध करने के निर्देश दिए ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से  मरीजों को और बेहतर सहूलतें हासिल हो सके और रेड क्रॉस स्टाफ को भी अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल सके।  

अस्पताल में मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करने के मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की अस्थाई सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य निदेशक से मामला उठाया जाएगा ताकि हर महीने निश्चित तारीख को अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ तीसा अस्पताल पहुंचकर अल्ट्रासाऊंड  सुविधाएं मरीजों को दे सकें।  

बैठक के दौरान सफाई कर्मियों के मानदेय को 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपए करने का भी फैसला लिया गया। अस्पताल परिसर में 4 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के अलावा पानी के टैंक की मरम्मत और निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर भी हंसराज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किए।  रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए तीसा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति का 60 लाख 19 हजार का बजट प्रस्तावित है।

बैठक में एसडीएम हेमचंद वर्मा के अलावा खंड विकास अधिकारी बवनेश चड्ढा, डॉ हर्ष पुरी के अलावा रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्य और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *