सोलन / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र 53-सोलन (अ.जा.) व 54-कसौली (अ.जा.) में आज सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम (आईएएस 1996) ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। सामान्य पर्यवेक्षक ने सोलन वार्ड नंबर 3, सोलन वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 2, सपरून, भोजआंजी, कुमारहट्टी तथा धर्मपुर का निरीक्षण किया।उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं से 12 नवम्बर, 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।