सामान्य पर्यवेक्षक ने कुटलैहड़ विस पर लगे नाकों का किया औचक निरीक्षण
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/11/0c70536e-4c8f-4b45-a44e-213bd741534e-1024x768.jpg)
ऊना / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में स्टैटिक निगरानी टीमों द्वारा लगाए गए नाकों का मंगलवार को सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सामान्य पर्यवेक्षक ने बाॅर्डर ऐरिया पिपलू में लगाए गए नाके का निरीक्षण किया तथा उन्होंने स्वयं गाड़ियों के दस्तावेज़ जांचे। उन्होंने डयूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ करने तथा हर गतिविधि पर बारीकी से नज़र रखने के निर्देश दिए। सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला मंे जगह-जगह पर नाके लगाकर गाड़ियों की आवाजाही पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।