Site icon NewSuperBharat

सामान्य पर्यवेक्षक ने किया ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन

मंडी / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक रणजीत सिंह (आईएएस) ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की रेंडमाइजेशन की । यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 12 नवम्बर को होने जा रहे प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य पर्यवेक्षक और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के की उपस्थिति में गोहर विधानसभा के 126 मतदान केन्द्रों में प्रयोग होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का रैंडमाइजेशन किया गया।

200 वैलेट यूनिट  और कंन्ट्रोल यूनिट और 226 वीवीपैट मशीनों में से 126 मशीनों का चयन किया गया।उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके। चुनाव दृष्टि से सभी राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग प्रदान करने तथा इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों से भी अवगत करवाया।

Exit mobile version