January 12, 2025

उपायुक्त ने की गेहंू व सरसों फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

-कहा, किसान को फसल बेचने में नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत

फतेहाबाद / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बागड़ ने बताया कि किसान को उसकी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार के आदेशानुसार प्रशासन फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खरीद केंद्र व मंडी स्थापित की गई है। इसके अलावा जरूरत अनुसार अतिरिक्त अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने मार्किट कमेटी, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित किए गए खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ लघु सचिवालय के सभागार में गेहूं व सरसों फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसानों की फसल खरीदने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। खरीद करने उपरांत किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि जमा होगी। उपायुक्त ने संबंधित मार्किट कमेटी सचिव को निर्देश दिए कि वे मंडियों में शौचालयों, पीने के स्वच्छ पानी, निर्बाध बिजली आपूर्ति व साफ सफाई की उचित व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित करें। इस बारे संबंधित सचिव व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि कृषि विभाग की रिपोर्ट अनुसार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के 57988 किसानों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें भट्टू ब्लॉक से 10538, भूना से 8087, फतेहाबाद से 16131, जाखल से 2783, कुलां से 3336, रतिया से 10369 व टोहाना ब्लॉक से 6744 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 20 मार्च तक किसान अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उपायुक्त ने किसानों का पंजीकरण करवाने के संबंध में अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिला में पिछले वर्ष 712551 एमटी गेहूं की खरीद की गई थी। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 748179 एमटी गेहूं खरीद होने की संभावना है। इसी प्रकार से फतेहाबाद जिला में पिछले साल 19260 एमटी सरसों की खरीद हुई थी तथा इस बार 21000 एमटी खरीद होने का अनुमान है। सरसों खरीद के लिए भट्टू व भूना दो केंद्र निर्धारित किए गए है। इसके अलावा फतेहाबाद जिला की 50 मंडियों के लिए टैंडर आमंत्रित कर दिए गए है तथा खरीद शुरू होने से पहले टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिला में फसल खरीद प्रबंधों व कार्यों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ओवर ऑल इंचार्ज होंगे।


बैठक में उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने जिला में कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि खरीद केंद्र के आसपास गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते हैं। उन्होंने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर लें और कोई कमी है तो उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएं। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारदाना व स्टॉक आर्टिक्लस, तोल, सिलाई के लिए मशीने इत्यादि की उचित व्यवस्था करें।

उन्होंने डीआईओ को भी निर्देश दिए कि वे सीएससी में कार्य करने वाले वीएलई को भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं ताकि वे फसल खरीद कार्यों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन अच्छे तरीके से कर सके। उपायुक्त ने बीडीपीओ को भी निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत गरीब परिवारों को फसल खरीद कार्यों में रोजगार दें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया, डीएफएससी बीएस दून, डीएफएसओ विनीत गर्ग, डीएमयू साहिब राम, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीआईओ सिकंदर, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह सहित सभी मार्किट कमेटी सचिव, संबंधित विभाग के अधिकारी व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *