गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताईं सरकारी योजनाएं
मंडी / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल सरकार के तीन साल के स्वर्णिम कार्यकाल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंडी जिला में चलाया गया दो दिवसीय प्रचार अभियान बुधवार को सम्पन्न हो गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न नाट्य दलों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाएं बताईं। नाट्य दलों ने नशा निवारण और कोविड-19 के बचाव बारे भी लोगों को जागरूक किया ।
अभियान के तहत नाट्य दलों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, हिमकेयर, मुख्यमंत्री स्टार्टअप तथा मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजनाआंे जैसी अनेक जनहितकारी योजनाओं बारे लोगों को गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया ।