गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,एक एक बाद एक हुए कई धमाके
हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। सुजानपुर के जंगल बेरी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटने की वजह से थोड़ी-थोड़ी देर बाद धमाके भी हुए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक सुजानपुर से संधोल की तरफ जा रहा था और अचानक ही जंगल बेरी के पास पलट गया।
बताया जा रहा है कि जहां ट्रक पलटा वहां पर बिजली का पोल भी था, ट्रक पलटने से पोल भी ढह गया। ट्रक पलटने से ट्रक में आग लग गई और गैस से भरे सिलेंडर में भी आग लग गई। इसके बाद एक-एक करके कई सिलेंडर फटे। जिससे कि इलाके में दहशत फैल गई।
सिलेंडरों के फटने की आवाज इतनी तेज थी की पूरा क्षेत्र धमाकों से गूंज उठा। क्षेत्र में धुएं का गुब्बार भी उठा । बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और रोड को भी दोनों तरफ से खोल दिया गया, जिसे इस हादसे के वक्त बंद कर दिया गया था।