पंचायतों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर युवाओं को जोड़े पंचायत प्रतिनिधि
खेल मैदान बनाने के लिए जिला प्रशासन से मिलेगा पूरा सहयोग
नूरपुर 29 नवंबर:(पंकज ) –
शुक्रवार को बी डी ओ आफिस नूरपुर के प्रागण में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए नशा निवारण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतोर मुख्यअतिथि उपस्थित हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की वे अपने-अपने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें, ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके ।
उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिये जहां एक गंभीर समस्या है, वहीं जनसहयोग के बिना इस चुनौती से पार पाना अपने आप में एक कठिन कार्य है। उपायुक्त ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पंचायत में सरकारी जमीन तलाशने को कहा, ताकि उस पर खेल मैदान विकसित किये जा सकें । उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा इसके लिए धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आगामी मार्च माह तक अपनी -अपनी पंचायत में एक-एक खेल मैदान बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का भी आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले युवक मंडलों को जोड़ कर उनका सहयोग लिया जाए, ताकि युवाओं को उनके मार्गदर्शन में अपनी क्षमता को निखारने का एक बेहतर अवसर मिल सके। उन्होंने कहा जहां खेलों से उनके समय का सदुपयोग सुनिश्चित होगा, वहीं उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सकेगा। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों से सभी वार्डों में एक-एक खेल मैदान विकसित करने व मनरेगा के तहत इस कार्य को पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की तथा बच्चों को पढ़ाई व खेलों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित करने का भी आग्रह किया।उपायुक्त ने इस मौके पर सभी लों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से नशा निवारण अभियान में उनके रचनात्मक सहयोग की अपील की। इससे पहले, पंचायत समिति के अध्यक्ष संदेश डढवाल ने मुख्याथिति का स्वागत किया ।
इस मौके पर नूरपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी उपायुक्त से अपनी मांगों के संदर्भ में मुलाकात की। उपयुक्त ने उनकी उचित मांगों को हल करने का भरोसा दिया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने प्रेस क्लब भवन का भी दौरा किया, जहां पर क्लब के सदस्यों ने उनका शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। ये रहे मौजूद इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष संदेश डढवाल, उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, नायब तहसीलदार देश राज , बीडीओ कर्म सिंह नरयाल,समिति सदस्यों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
फोटो केप्शन – समारोह में उपस्थित उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ,एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति !